रायपुर। नगर निगम के सभापति व पूर्व महापौर प्रमोद दुबे कहते हैं कि आज जो लोग कोविड सेंटर में इलाज करा रहे हैं, उस बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम से आज 30 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. उनको घर तक छोड़ने के लिए नगर निगम के जोन 4 आयुक्त विनय मिश्रा लोकेश चंद्रवंशी शेखरसिंह, सब इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव ने मोर्चा संभालते हुए उनके घरों तक छोड़ने के लिए गाड़ी की व्यवस्था कराई. जबकि जो लोग भर्ती थे उन सभी का घर रायपुर के अलग-अलग स्थानों में है. उन्होंने अपने रिश्तेदारों को फोन लगाया उनमें से बहुतों के रिश्तेदार उनको लेने नहीं आए, तो 2 लोगों ने प्रमोद दुबे से घर तक छोड़ने मदद मांगी.

संज्ञान में जब यह बात आई तो प्रमोद दुने ने जोन 4 आयुक्त विनय मिश्रा से उनके घरों तक छुड़वाने की व्यवस्था करने के लिए कहा. छुट्टी के दिन एवं कड़ी लॉकडाउन के बीच जो मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, उनको उनके घर तक भिजवाने के लिए नगर निगम के जोन 4 की टीम पूरी सहृदयता से मरीजों को उनके घर तक छोड़ने का काम किया है.

सभापति प्रमोद दुबे ने कहा है कि लोगों को अब यह समझना होगा कि जब ऐसे संकट की घड़ी में उनके स्वयं के रिश्तेदार उनको लेने नहीं आ रहे हैं, तो इस बीमारी की स्थिति कितनी भयावह होगी. इसलिए अपनी जागरूकता का प्रमाण निश्चित रूप से सब्जी लेने जाए, किराना स्टोर में या मेडिकल स्टोर में जाकर बराबर दूरी बनाकर सामान खरीदें एवं मास्क का उपयोग हर स्थिति में करें. साबुन से हाथ धो ले इन सब बातों को लोग अगर आत्मसात से कर लेंगे, तो किसी अस्पताल या दवाई खाने की आवश्यकता नहीं होगी.