रोहित कश्यप, मुंगेली। नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर ने अपने परिवार की ओर से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपए का चेक श्रीराम मंदिर तीर्थ निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति को सौंपा है.
श्रीराम मंदिर तीर्थ निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति के सतत प्रचार-प्रसार से अब शहर और अंचल राममय हो रहा है. बड़ी निधि समर्पण के लिए टोली निकल रही है, जिसको हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को समिति के सदस्यों को प्रतिष्ठित दानवीर परिवार बीआर साव धर्मादा ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ विनय गुप्ता, कमलेश्वर केशरवानी व अजय गुप्ता के द्वारा ट्रस्ट की ओर से 1 लाख 51 हजार रुपए सौंपे.
इनके अलावा ग्राम फंदवानी के मालगुजार राजेश उपाध्याय ने अपने पिताजी स्वर्गीय त्रिभुवन प्रसाद उपाध्याय के निमित्त 51 हजार रुपए, बांकी के प्रतिष्ठित बघेल परिवार की बहू व्याख्याता बिंदेश्वरी रणजीत सिंह और वर्षा रामपाल सिंह ने 11-11 हजार व उनके दोनों पुत्र आरव और अबीर ने अपने गुल्लक तोड़ उसमें से निकले 1147 रुपए सौंपे.
इनके अलावा मुंगेली नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्रीकांत गोवर्धन के द्वारा 11 हजार रुपए, मुकेश पांडेय के द्वारा 7 हजार 1 सौ रुपए, बांकी के सरपंच रणजीत सिंह ने 5 हजार 1 सौ रुपए, देवांगन समाज के प्रतिष्ठित व्यापारी सुल्ठु देवांगन के द्वारा 5 हजार 1 सौ रुपए, सुधांशु मिश्रा ने 5 हजार 1 सौ रुपए, संदीप लुनिया ने भी रसीद कटाकर समर्पण राशि श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति को समर्पित किया.
इस अवसर पर निधि संग्रह समिति के नगर अध्यक्ष और संयोजक रामपाल सिंह, सुरेंद्र जैन (मध्यक्षेत्र सह व्यवस्था प्रमुख) जिला प्रमुख दिनेश सोनी, निधि संग्रह समिति के नगर संयोजक रामपाल सिंह, रामशरण यादव, संदीप साहू, विजय नंदवानी, मिथलेश केशरवानी, करण सिंह ठाकुर, आकाश सोनी, यशवंत सिंह, रोशन सोनी, अनुराग सिंह, राहुल साहू, हरीश यादव उपस्थित रहे.
प्रदेश कांग्रेस सचिव ने दिये 51 हजार रुपये
प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं नगर पालिका के छाया अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये मंदिर ट्रस्ट में दिए है. कांग्रेसी नेता हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि भगवान राम हर एक भारतीय के अराध्य है एवं आस्था के केंद्र है, इसलिए सभी को राम मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग के लिए खुद ही आगे आना चाहिए.
युवतियों ने निकाली बाइक रैली
पूरे भारत वर्ष में राम मंदिर निर्माण को लेकर राममय माहौल बन गया. इसी कड़ी में श्रीराम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति मुंगेली के द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु मातृ शक्ति की बाइक रैली का आयोजन किया गया. यह पहला अवसर था जब मुंगेली नगर में मातृ शक्तियों का बाइक रैली का आयोजन किया गया. रैली में हजारों की संख्या में महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया.