रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजनी राधेष्याम विभार के आदेशानुसार नगर निगम के सभी जोनों के राजस्व विभाग की टीमों के द्वारा नगर निगम को बकाया राजस्व अदा नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों पर कुर्की की कार्रवाई निरंतर जारी है.

नगर निगम जोन 4 राजस्व विभाग ने जोन कमिश्नर विनय मिश्रा के निर्देश पर मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्षेत्र स्थित जयस्तंभ चौक के अहमद जी भाई पेट्रोल पंप पर विगत 5 वर्ष के संपत्तिकर के बकाए की अदायगी नगर निगम को न होने पर सीलबंदी की कार्रवाई करने टीम पहुंची.अहमद जी भाई पेट्रोल पंप के प्रबंधक द्वारा तत्काल 226558 का सम्पूर्ण बकाया जमा किया.

जोन 3 कमिश्नर आर.के. डोंगरे के निर्देश पर महात्मा गाॅधी वार्ड क्रमांक 12 में होंडा शोरूम द्वारा निगम को बकाया राजस्व अदा न करने पर सीलबंदी की कार्रवाई की गई, जिस पर तत्काल सम्पूर्ण बकाया अदा कर दी गई है.

जोन 3 की टीम ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 में स्थित शिव डेंटल हाॅस्पिटल प्रबंधन द्वारा बकाया राजस्व अदा नहीं करने पर कार्रवाई की गई. इसके बाद हाॅस्पिटल प्रबंधन ने सम्पूर्ण बकाया राशि निगम जोन 3 राजस्व विभाग की टीम को अदा कर दी.

नगर निगम जोन 8 के राजस्व विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर अरूण ध्रुव के नेतृत्व और जोन सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद जाघव की उपस्थिति में जोन के तहत आने वाले वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 में बड़े बकायेदार प्रबोध अग्रवाल के टाटीबंध चैक के पास स्थित स्टील गोदाम एवं ऑफिस को 400493 रू. का संपत्तिकर का 2017-18 से बकाया की राशि अदा नहीं करने पर संबंधित संस्था को ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्रवाई की गई.

वहीं वर्ष 2020-21 एवं 21-22 का 2 वर्ष का संपत्ति कर बकाया 501556 अदा नहीं करने पर निगम जोन 8 राजस्व विभाग ने संबंधित संस्था एमपी स्टील पर सीलबंदी की कार्रवाई की.

इसके बाद संस्था के संचालक ने निगम जोन 8 राजस्व विभाग को सम्पूर्ण बकाए की राशि की अदायगी कर दी गई. जोन 8 राजस्व विभाग की टीम ने आज विगत 5 वर्ष की अवधि के 1015268 रू. के बडे़दार करतार टावर टाटीबंध चौक के पास के परिसर को नगर निगम रायपुर जोन 8 राजस्व विभाग को बकाया राजस्व अदा न करने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्रवाई की गई.

नगर निगम के महापौर, आयुक्त, राजस्व विभाग अध्यक्ष ने सभी जोन कमिश्नर्स एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारियों को समस्त बड़े बकायेदारों पर बकाया न देने की स्थिति में नियमानुकुल कड़ाई के साथ प्रक्रिया के तहत कुर्की की कार्रवाई करते हुए सम्पूर्ण बकाया राजस्व की वसूली प्राथमिकता से निरंतरता से निगम हित में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.