बस्ती. बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पालिका कर्मचारी का तांडव देखने को मिला है. कर्मचारी पर गरीब दुकानदार के ठेले को पलटकर फलों को रौंदने का आरोप है. ठेला पलटने के चक्कर में दुकानदार के बच्चों को भी कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौराहे का है. जहां व्यापारियों का कहना है कि कर्मचारी बिना एलाउंसमेंट और नोटिस के अचानक बुलडोजर लेकर पहुंचा था. इसके पहले किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई थी. इन सबके बीच प्रशासनिक अमले और व्यापारियों के बीच जमकर बवाल हुआ. जिसके बाद आक्रोशित फल व्यापारियों ने जेसीबी ड्राइवर पर थप्पड़ों की बरसात कर दी.

इसे भी पढ़ें : पकड़ी गई चोरी : बिना लाइसेंस के हो रहा था मेडिकल स्टोर का संचालन, धमक पड़ी औषधि विभाग की टीम, फिर…

सड़क पर बिखरे गरीबों के अरमान

कर्मचारी ने रेहड़ी लगाने वाले गरीब परिवार के रोजगार पर बुलडोजर चला दिया. जिससे गरीबों के अरमान सड़क पर बिखर गए. इस रवैये के बाद व्यापारी नगर पालिका के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. बता दें कि नगर पालिका का ये बुलडोजर सड़क का अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था.