Pakistan Army Chief to be appointed CDF: पाकिस्तान की राजनीति और सेना के बीच शक्ति-संतुलन को लेकर एक बार फिर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सरकार ने संसद में एक संवैधानिक संशोधन विधेयक पेश किया है, जिसके तहत मौजूदा सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को एक नई और शक्तिशाली पदवी चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) दी जाएगी।
इस विधेयक का सबसे बड़ा पहलू यह है कि यह भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत की सीडीएस (Chief of Defence Staff) प्रणाली से प्रेरित बताया जा रहा है। पाकिस्तान की सरकार का दावा है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे के एकीकरण के लिए है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि यह सेना को और ज्यादा राजनीतिक शक्ति देने का रास्ता है।
इस संशोधन विधेयक में क्या है
वर्तमान आर्मी चीफ को सेना प्रमुख की उपाधि से आगे बढ़ाते हुए एक सर्वोच्च सैन्य कमांडर-पद का दर्जा दिया जाएगा। पाकिस्तान के संवैधानिक अनुच्छेद अनुच्छेद 243 में संशोधन करना, जिससे सैन्य कमान-संरचना में बदलाव संभव हो सकेगा। प्रस्तावित संशोधन में यह संकेत है कि असीम मुनीर को “चीफ ऑफ डिफेन्स फोर्सेज/सी.डी.एफ.” जैसे पद पर स्थापित किया जा सकता है, जिससे उनकी शक्तियां संवैधानिक रूप से बढ़ जाएंगी।
सीडीएफ के पास क्या ताकत होगी
पाकिस्तान ने सीडीएफ का जो मसौदा पेश किया है, वह भारत के चीफ डिफेंस ऑफ आर्मी स्टाफ (सीडीएस) के प्रारूप की चोरी की है। पाकिस्तान अपने देश के संविधान में अनुच्छेद 243 संशोधन का प्रस्ताव पेश किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि अब आर्मी के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को एक और उपाधि मिलेगी -‘चीफ़ ऑफ डिफ़ेन्स फ़ोर्सेज़’ (CDF)की। इसका मतलब यह था कि तीनों सेनाओं का सर्वोच्च नियंत्रण अब एक ही पद पर केंद्रित होगा।
असीम मुनीर अब जीवन भर रहेंगे फील्ड मार्शल
संशोधन के अन्य बिंदुओं में फील्ड मार्शल की पदवी को जीवनभर कायम रखे जाने का प्रस्ताव है। यानि फील्ड मार्शल अपनी वर्दी हमेशा पहन सकेगा और उसे केवल महाभियोग के ज़रिए ही हटाया जा सकेगा। सरकार उसके “कर्तव्यों और अधिकारों” को परिभाषित करेगी और उसे कानूनी प्रतिरक्षा प्राप्त होगी। इससे यह साफ हो गया है कि शहबाज शरीफ मुनीर को जीवन भर फील्ड मार्शल बनाये रखना चाहता हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

