केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में मार्ग ध्वस्त होने से बाधित हो गया है. इस वजह से यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया है. वहीं बीच में फंसे हुए तीर्थ यात्रियों को मौके से निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर जुटी है.

मुनकटिया में ऊपरी पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहा है, जबकि बीती रात हुई तेज बारिश के चलते मार्ग ध्वस्त हो गया है. इसमें केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 से ज्यादा यात्री फंस गए. लैंडस्लाइड की वजह से ये घटना होना बताया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक रास्ता पूरी तरह से बंद था.

इसे भी पढ़ें : यात्रा बनी ‘अंतिम यात्रा’: ट्रक में सवार होकर जा रहे थे 15 कावड़िए, वाहन के पलटने से 3 लोगों की उखड़ी सांसें

सोनप्रयाग क्षेत्र में मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में मलबा-पत्थर आने से मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. मार्ग क्लीयर होने पर यात्रा फिर से शुरू की जाएगी. पुलिस के मुताबिक स्लाइडिंग जोन के पास मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग पूरी तरह से बाधित है, जिस कारण यहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल यात्रा को रोका गया है. जानकारी के मुताबिक स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में गौरीकुंड से वापस आने वाले कुछ यात्री फंस गए थे, जिनको एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित सोनप्रयाग लाया गया है. यहां पर मार्ग खोले जाने का प्रयास जारी है.