आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर. ओमनगर के गोपाल पब्लिक स्कूल में CTET परीक्षा आयोजित की गई थी. जहां परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है. जिस पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का आरोप है. वहीं स्कूल के प्राचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. फिलहाल, कोतवाली नगर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ऐसे पकड़ाया फर्जी अभ्यर्थी

बता दें कि रविवार को गोपाल पब्लिक स्कूल में CTET परीक्षा चल रही थी. पहली पाली सुबह 9.30 से दिन में 12 बजे तक परीक्षा आयोजित थी. इस दौरान प्रयागराज के तेलीयरगंज अंतर्गत मेंहदौरी निवासी प्रकाश वीर मिश्रा के स्थान पर फर्जी परीक्षा देते हुए गौरव कुमार सिंह को पकड़ा गया. आरोपी गाजीपुर का रहने वाला है. जहां उसे फर्जी पैन कार्ड के जरिए पकड़ा गया. वो फर्जी कार्ड से स्कूल में दाखिल हुआ था और परीक्षा दे रहा था. इस बीच तकनीकी टीम पहुंची और उसे धर दबोचा. उसने टीम को बताया कि आदित्य से 60 हजार लेकर वो परीक्षा देने आया था. उसने ये भी बताया कि उसे पैसे की बहुत जरूरत थी, इसलिए वह एग्जाम देने पहुंचा था.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि तकनीकी टीम ने मुन्ना भाई की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस परीक्षा केंद्र पहुंचकर फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा. केंद्र व्यस्थापक रजनीश श्रीवास्तव की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.