पटना। पूर्व बाहुबली विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भागलपुर जेल से पटना के बेऊर जेल लाया गया, जहां से आगे इलाज के लिए आईजीआईएमएस (IGIMS) पटना में भर्ती कराया गया है। जेल प्रशासन के अनुसार, उनकी आंखों की रेटीना में समस्या पाई गई थी, जिसके बाद मेडिकल टीम ने बेहतर उपचार की आवश्यकता बताई। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनका इलाज जारी है और जल्द ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।

आंख में दर्द के बाद बढ़ी दिक्कत

करीब 15 दिन पहले मुन्ना शुक्ला को आंख में तेज दर्द और देखने में परेशानी की शिकायत हुई थी। पहले उनका इलाज भागलपुर में कराया गया, लेकिन स्थिति में अपेक्षित सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें शिफ्ट किया गया।

क्यों जेल में हैं मुन्ना शुक्ला

मुन्ना शुक्ला, पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड (1998) में दोषी करार दिए जा चुके हैं। पटना हाई कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसे चुनौती देने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। इसी मामले में वे फिलहाल सजा काट रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें बेऊर जेल से भागलपुर शिफ्ट किया गया था, जबकि अब इलाज के लिए फिर से पटना लाया गया है।