पंकज सिंह भदौरिया ,दन्तेवाड़ा, नक्सलियों द्वारा एक फिर सड़क निर्माण कार्य में लगे एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम राजू था, जो की लातूर जिले का रहने वाला था और सड़क निर्माण कार्य देख रही कम्पनी में मुंशी का काम करता था. यह सड़क गंजेनार से गढ़मिरी होते हुए गाटम मार्ग के बीच बनाई जा रही है.

राजू का शव कुआकोंडा थानाक्षेत्र के गढ़मिरी में मिला है. हत्या के बाद नक्सलियों ने मृतक के पास पर्चा भी फेंका था, जिसमें उन्होंने हत्या की वजह मृतक द्वारा पुलिस के लिए मुख​बरी करना बताया है. साथ ही इस पर्च में एसटी/एससी संशोधन कानून के विरोध का उल्लेख करतें हुए 25 अप्रैल यनि आज बन्द भी ऐलान किया गया है. इस हत्या की जबाबदारी कटेकल्याण एरिया कमेटी ने दी है.

वही घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है. डर के चलते कोई भी व्यक्ति शव के पास नहीं पहुंच रहा है. वहीं घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक मौके पर नहीं पहुंची है. और राजू का शव सड़क पर पड़ा हुआ है.