टोमन लाल सिन्हा, मगरलोड। मगरलोड के ग्राम अमलीडीह में एक युवक ने अपने पिता पर कुदाली से ताबड़तोड़ वारकर नृशंस हत्या कर दी। आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मगरलोड थाना प्रभारी विनोद कतलाम ने बताया कि आज मंगलवार की सुबह 7.30 बजे ग्राम अमलीडीह निवासी चंदू राम निषाद पिता केजू राम निषाद उम्र 45 वर्ष अपने घर के आंगन में बैठा था। अपनी पत्नी व बेटी के साथ सब्जी काट रहा था उसका बड़ा पुत्र रोशन निषाद उम्र 23 वर्ष आया और अपने पिता चंदू राम के सिर व कान पर कुदाली से ताबड़तोड़ वार कर फरार हो गया।
घटना के बाद घर में उठे चीख-पुकार को सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। चंदू निषाद लहूलुहान अवस्था में पड़ा था, जिसे संजीवनी 108 वाहन से इलाज के लिए शासकीय अस्पताल मगरलोड लाया गया ,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। आरोपी पुत्र रोशन निषाद उम्र 23 वर्ष घटना के बाद फरार हो गया था, जिस कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार आरोपी की कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया जा रहा है।