रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के कया बांधा में एक महिला की रक्त रंजित लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मामला शनिवार का है. क्षेत्र से गुजर रहे कुछ लोगों ने मैदान में एक महिला का शव देखा, शव से खून बह रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जिसके बाद मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा किया. महिला के सिर रक्त रंजित था और पास में ही एक पत्थर पड़ा था. जिससे कि माना जा रहा है कि पत्थर से ही कुचलकर महिला की हत्या की गई होगी. फिलहाल महिला की हत्या की वजह क्या है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने घटना को लेकर बताया कि, मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के कयाबंधा में अज्ञात महिला ली लाश मिलने की सूचना मिली थी..उसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची..महिला की शिनाख्त हो गयी है..महिला का नाम रामेश्वरी है जो उपरवारा गांव की रहने वाली थी और पिछले कुछ समय से नवागांव और उसके बाद टपरा टाइप का होटल रहती थी. उसके सिर पर चोट के निशान है..पत्थर से सर को कुचला गया है..प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है..एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है..महिला की शादी हुई थी लेकिन उसके बाद किसी दूसरे महिला के साथ वो रहती थी..उसको भी छोड़कर पिछले 7 ,8 महीनों से एक किसी लड़के के साथ रह रही थी..जहा वो काम करती थी जिस व्यक्ति से उनका संपर्क है उन सभी से पूछताछ की जा रही है.