हेमंत शर्मा, रायपुर। पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू और पोती की हत्या का मुख्य आरोपी अजय राय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पुलिस ने आरोपी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को अयोध्या से गिरफ्तार कर लाया था. पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही थी. पूछताछ के बाद एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि नेहा घृतलहरे और अनन्या घृतलहरे की हत्या का मुख्य आरोपी अजय राय को रिमांड पर लिया गया है. आज उसका एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसे मेकाहारा के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. इस मामले के 2 अन्य आरोपियों की आज पुलिस रिमांड खत्म हो रही है.