शंकर राय, बैतूल: जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। ताजा मामला भैंसदेही थाना क्षेत्र का है, जहां भाई की हत्या की शिकायत करने वाली महिला को जमानत पर रिहा हुए आरोपी ने बंदूक की नोक पर डराया धमकाया। साथ ही आरोपी ने महिला से पैसों की मांग भी की और पैसे नहीं देने पर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला भैंसदेही का है। चांद मोहल्ला में रहने वाली साहिका शेख के भाई की हत्या करने वाले आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुए है। आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर बंदूक दिखाकर महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी हत्या के मामले में खर्च हुए पैसों की मांग कर रहे थे।
पढ़ें: बड़ी खबर: साइलेंट अटैक से छात्र की क्लास रूम में ही कुछ सेकंड में मौत, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
एक आरोपी गिरफ्तार और दूसरा फरार
महिला के पति का कहना है कि विक्की और सोनू भैंसदेही के डॉन हैं। जिन्होंने उसके साले की अपहरण कर हत्या कर दी थी। इसी मामले में आरोपी जमानत पर रिहा हुए हैं।अब आरोपी उनसे मामले में खर्च हुए रुपयों की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरा आरोपी फरार है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H