दिलशाद अहमद,सूरजपुर: रामानुजनगर इलाके में पंडो जनजाति की महिला को उसके पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया था. सूरजपुर न्यायालय ने आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाया है. आरोपी केशवनगर में पत्नी की हत्या की थी. इससे इलाके में दहशत का माहौल था.

इसे भी पढ़ें: VIDEO : राजधानी में पलक झपकते ही सोने की ज्वेलरी पार, दो महिलाओं ने घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस …

रामानुजनगर पुलिस ने बताया कि केशवनगर के सरपंच पति विजय सिंह ने सूचना दी थी. जगदीश पंडो अपनी पत्नी संगीता से मारपीट कर उसकी ह्त्या कर दी है. आरोपी ने हत्या के बाद खून के छीटों को आंगन से साफ कर दिया था.

फावड़ा और धनुष-तीर से उतारा था मौत के घाट 

रामानुजनगर थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि गवाहों के आधार पर आरोपी पति जगदीश राम पंडो से पूछताछ की गई. आरोपी पति ने बताया शराब की नशे में घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद फावड़ा और धनुष-तीर से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था.

हत्या के आरोपी को आजीवन करावास की सजा 

थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. मामले की सुनवाई न्यायाधीश हेमन्त सराफ ने की. अदालत ने गवाहों और सबूतों के आधार पर जगदीश राम पंडो को आजीवन करावास की सजा सुनाई है.