रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुन्द जिले के पिथौरा ब्लॉक में एक 80 वर्षीय महिला की घर के पास पानी में तैरती लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बुजुर्ग महिला का कातिल और कोई नहीं बल्कि उसी का कलयुगी पुत्र ही निकला हत्यारा।
मामला 20 अगस्त का है पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिलवा पाली में रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की घर के पास स्थित तालाब में तैरती लाश मिली थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी थी। मामले में तीन दिन के भीतर पुलिस कातिलों तक पहुंच गई। महिला की हत्या उसके ही पुत्र मुन्नू लाल पटेल ने की थी। पुलिस के अनुसार पोला त्यौहार के दिन मुन्नू लाल पटेल ने घर के पास रखे ईंट से अपनी बुजुर्ग मां कार्तिक मोती के मुंह व सिर पर वार कर दिया। हत्या के बाद उसके पुत्र राम प्रसाद और पत्नी ने लाश को ठिकाने लगाने में उसकी मदद की। आरोपी ने पुत्र के साथ मां की लाश साड़ी में लाश को लपेटकर उसमें ईंट बांधकर तालाब में फेंक दिया।
यह है मामला
बताया जा रहा है कि आए दिन उसकी बहु और बेटा छोटी-छोटी सी बातों को लेकर उससे लड़ा करते थे। यहां तक कि दोनों उसके साथ मारपीट भी करते थे। घटना के दिन पोला पर्व था कार्तिक मोती घर के आंगन में कुछ काम कर रही थी उसी दौरान उसके पुत्र ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घटना के कुछ देर बाद किराने की दुकान जा कर खाने के लिए बिस्कुट लिया और दुकानदार के पूछने पर आप बीती बताई। रात में उसके पुत्र मुन्नू लाल पटेल को इस बात का पता चल गया। जिसके बाद वह मां से झगड़ते हुए पास में रखे ईंट से मां के ऊप हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे उसकी पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।