सतीश दुबे/डबरा(ग्वालियर)। ग्वालियर जिले के डबरा जलसा गार्डन में शादी समारोह में एक बाउंसर आकाश प्रजापति 24 साल निवासी थाटीपुर की रहस्यमय मौत हो गई है। गोली चलने की घटना से शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही एसडीओपी उमेश गर्ग और सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई।
दरअसल चिनोर रोड निवासी सिख समाज के पलविंदर सिंह पिंदी सरदार के यहां उनकी बेटी की शादी थी। इस शादी में उन्होंने रॉयल टाइगर टीम से दो बाउंसर हायर किए थे। खाना शुरू होने के दौरान सिर में गोली लगने से बाउंसर आकाश प्रजापति की मौत हो गई। घटना के बाद साथी बाउंसर भाग गया। गोली किसने चलाई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्वयं के पिस्टल से गोली लगी है या किसी ने गोली मार दी, यह पता नहीं चला है। साथी बाउंसर के फरार होने से मामला संदिग्ध हो गया है। शक की सुई उनकी ओर घूम रही है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। यह भी जांच का विषय है कि आकाश की मौत हर्ष फायर के दौरान हुई या कोई और वजह है। एसडीओपी ने कहा कि मृतक युवक की पहचान उसके जेब से मिले परिचय पत्र से हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H