हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह में पूर्व मंत्री डीपी घृतलहरे की बहू और पोती की हत्या मामले में पुलिस जल्द बड़ा खुलासा करेगी. पुलिस मृतका के दो रिश्तेदार को हिरासत में लिया है. दोनों आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, हत्यारों ने नेहा घृतलहरे और उसकी 9 वर्षीय बेटी पीहू घृतलहरे की गला घोटने से पहले जमीन पर पटक कर और डुबोकर मारने की भी कोशिश की थी. अंत में जूते के लेस से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने मृतका के पति तरूण घृतलहरे के बहन दामाद डॉ अजय राय और एक अन्य युवक दीपक को हिरासत में लिया है. दोनों युवक हत्या वाले जगह में छुपे हुए मिले थे. अजय राय ने मौके पर ग्लब्स पहना हुआ था. मामले में पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या करने की वजह सामने आ रही है. मृतका के मायके पक्ष पति तरुण पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृतका नेहा घृतलहरे के भाई बेदराम मनहरे ने आरोप लगाया कि मेरे दामाद और उसके परिवार द्वारा साजिश करके मेरी बहन और भांजी को मरवाया गया है. मैं रायपुर में ही था, तब मुझे मेरे चाचा ने घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मैं मौके पर आकर देखा तब तक पुलिस की टीम और हमारे घर के कुछ लोग पहुंच चुके थे. पति तरुण कई बार घर में शराब पीकर मारपीट कर शक किया करता था.

पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि जायदाद या सम्पति को लेकर मारा गया है. लेकिन मुझे लगता है कि मेरी बहन के पास तो कुछ सम्पति ही नहीं थी. न गहना था और न ही पैसा. डॉ आनंद को मैं जानता हूं. इस घटना में तरुण और उसके परिवार के लोग भी शामिल है. तरुण तीन दिन से गांव में था. हत्या करने के बाद ये चले गए थे. हत्यारों ने पूरी प्लानिंग की थी. ये लाश को रात को ठिकाने लगाने वाले भी थे. पति पत्नी के बीच पहले विवाद हुआ था. मोवा थाने में तरुण के खिलाफ शिकायत भी हुई थी. पहले भी मृतका का गला दबाकर मारने की कोशिश की गई थी.