रवीन्द्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. रायबरेली में बुधवार को एक हिट एंड रन की घटना सामने आई थी. जिसमें एक नशे में धुत कार सवार ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया था. उसने बाइक सवारों को लगभग 4 बार कार आगे पीछे करके कुचला, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मिलएरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुरम मोड़ के पास हुई. इस घटना में एक मौलाना की मौत हो गई.
इस घटना में लखनऊ के नदवा कालेज के नाजिर मौलाना जाफर मसूद की मौत हो गई है. जबकि बीजेपी प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्र घायल हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगभग 15 मिनट तक हाइवे पर चलते रहने के बाद कार चालक को बुधवार को ही पकड़ लिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें कार सवार की लापरवाही और उत्पात को साफ तौर पर देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि कार सवार ने नशे में धुत होकर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश में था.
इसे भी पढ़ें : कार नहीं मौत है ये… बाइक सवार को ठोकर मार भागा चालक, स्पीड इतनी कि खुल गया दरवाजा, सामने आए लोग भी जैसे-तैसे बचे, Video देख उड़ जाएंगे होश
इस घटना के बाद पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, गैर-इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें