मशहूर सिंगर ज़ुबिन गर्ग की मौत के मामले में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत की गिरफ्तारी होने के बाद असम पुलिस ने इस केस में हत्या की धारा जोड़ी है। वहीं, सिंगापुर के अधिकारियों ने भारतीय उच्चायोग को गर्ग की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंप दी है जिसे अब उनके परिजन को सौंपा जाएगा।
बता दें कि, असम सीआईडी की एसआईटी मामले की जांच कर रही है, वहीं फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत से आज लंबी पूछताछ हुई. जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा से सीआईडी ने घंटों पूछताछ की. सीआईडी ने आज ज़ुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी से फिर पूछताछ की. ज़ुबीन के सह-गायक अमृतप्रभा महंत से आज फिर पूछताछ हुई.
जुबीन के चचेरे भाई से भी पूछताछ
जुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग से भी पूछताछ की गई. वहीं सिंगापुर के अधिकारियों ने भारतीय उच्चायोग को ज़ुबीन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है. अब सिंगापुर में ज़ुबीन के पिछले 48 घंटों की सटीक समयरेखा तैयार करने की कोशिश चल रही है. प्रबंधक सिद्धार्थ से ज़ुबीन का हैंडबैग बरामद कर लिया गया है, बैग में दस्तावेज़ और दवाइयां थीं. बैग और उसमें मौजूद सामान जब्त कर लिया गया है. दवाइयों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. जुबीन की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक