रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को पचपेड़ी नाका स्थित श्री साईं मोटर्स के संचालक संजय अग्रवाल की एक सीएएफ जवान ने इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी जवान मनोज सेन को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया जवान पुलिस लाइन में नाई के पद पर पदस्थ है. आरोपी ने अपने साढ़ू जितेन्द्र सेन की सर्विस राइफल से वारदात को अंजाम दिया है. साढ़ू जितेन्द्र सेन 4 थी बटालियन में आरक्षक है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जवान ने एसपी आफिस जाकर एसएसपी आरिफ शेख के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसके बाद राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर राइफल अपने कब्जे में ले ली है.
ये है हत्या की वजह
आरोपी मनोज सेन ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक उसने पचपेड़ी नाका स्थित शेवरलेट कार के शो रुम साईं मोटर्स से कैप्टिवा कार 3 लाख 70 हजार में खरीदा था. आरोपी का तीन लाख रुपये जमा भी कर चुका था. महज 70 हजार रुपये की किश्त जमा करना ही बाकी था. आरोपी के मुताबिक गाड़ी खरीदने के एक दिन बाद से ही कार में कुछ खराबी आ गयी थी. उसने शोरुम संचालक संजय अग्रवाल को इसकी जानकारी दे कर उसे बनवाने के लिए कहा था. आरोपी ने शो रुम संचालक को गाड़ी बनने के बाद बकाया 70 हजार रुपये देनी की बात कही थी.
आरोपी के मुताबिक शोरुम संचालक संजय अग्रवाल के द्वारा लगातार उसको एक महीने से घुमाया जा रहा था कि गाड़ी आज बन जाएगी, कल बन जाएगी. लेकिन वह गाड़ी ठीक करके नहीं दे रहा था. जिसकी वजह से आरोपी मानसिक तनाव में रहता था. आज सुबह उसने संजय अग्रवाल को फोन किया और शोरुम पहुंच गया. जहां उसने पहुंचते ही एक के बाद एक करते हुए दो गोली संजय अग्रवाल के चेंबर के बाहर से चलाकर उनकी हत्या कर दी. जिसकी वजह से व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने कुछ दिन पहले अपने दोस्तों से आत्महत्या करने की बात कही थी. उसने कहा था कि मेरा पूरा पैसा चला गया है. मैं खुद आत्महत्या कर लेता हूं या संजय अग्रवाल को मार देता हूं क्योंकि वो बहुत ज्यादा प्रताड़ित कर चुका है.