राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने 24 अप्रैल को एक बयान में कहा कि पहलगाम (Pahalgam Terrorist Attack) में आतंकवादियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर हत्या की, जबकि हिंदू कभी ऐसा कार्य नहीं करेंगे. भागवत ने जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद एक कार्यक्रम में कहा कि हमें उम्मीद है कि इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी जाएगी.
‘हिंदू कभी ऐसा काम नहीं करेगा’
संघ प्रमुख ने कहा कि लोगों से उनके धर्म के बारे में पूछा गया और इसके परिणामस्वरूप उन्हें मार दिया गया, जबकि हिंदू ऐसा कार्य नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि युद्ध धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है. हमारे दिल में दर्द और गुस्सा है, लेकिन बुराई को समाप्त करने के लिए हमें शक्ति का प्रदर्शन करना होगा. रावण ने यदि अपना इरादा नहीं बदला, तो उसके पास कोई विकल्प नहीं था. राम ने उसे सुधारने का अवसर दिया, लेकिन अंततः उसे मारना पड़ा. मोहन भागवत ने कहा कि समाज में एकता की आवश्यकता है ताकि त्रासदियों और दुर्भावनापूर्ण साजिशों को रोका जा सके.
‘जवाबी कार्रवाई की उम्मीद’
उन्होंने कहा कि एकजुटता में हमारी ताकत है, जिससे कोई भी हमें बुरी नीयत से नहीं देख सकेगा. यदि कोई ऐसा करने की कोशिश करता है, तो उसे कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा. हमें इस बात की उम्मीद है कि हम सख्त जवाबी कार्रवाई करेंगे.
‘जरूरत पड़ने पर शक्ति दिखाने की जरूरत’
संघ प्रमुख ने कहा कि हमारे स्वभाव में घृणा और शत्रुता नहीं है, लेकिन चुपचाप नुकसान सहना भी हमारी प्रवृत्ति नहीं है. एक सच्चे अहिंसक व्यक्ति को शक्तिशाली होना आवश्यक है. शक्ति के अभाव में विकल्प सीमित हो जाते हैं, लेकिन जब शक्ति होती है, तो उसे आवश्यकता पड़ने पर प्रकट करना चाहिए.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत और मानवता पर एक गंभीर आक्रमण बताया. उन्होंने कहा कि इस हमले में निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया है, जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा. प्रधानमंत्री मोदी का संदेश स्पष्ट है कि यह नया भारत है, और आतंकवाद भारत की आत्मा को नहीं तोड़ सकता. उनका यह बयान देश की भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त करता है.
लल्लूराम डॉट कॉम की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस एप को डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lalluram.news
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक