दिनेश द्ववेदी, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-बैकुंठपुर। जनकपुर में मारपीट में घायल एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में शहडोल पुलिस ने मर्ग कायम किया है. जनकपुर में हुई इस घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.

बीते 26 मार्च की दोपहर जनकपुर तिराहे में गाड़ी से कट मार देने के मामले में यादव व सुमित शर्मा के बीच विवाद चल रहा था. इस दौरान भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह के बेटे शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटू ने वहां पहुंच कर सुमित शर्मा के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घायल सुमित के सर से खून बहता देख शैलेन्द्र सिंह घटना स्थल से भाग गया. गंभीर रूप से घायल सुमित को उपचार के लिए जनकपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसका उपचार चल रहा था कि 2 अप्रैल की दोपहर उसकी तबियत बिगड़ने लगी, तब डॉक्टर ने उसे शहडोल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान युवक ने शहडोल के जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मरणासन्न अवस्था मे युवक ने बयान भी दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मारपीट करने वाले के खिलाफ एफआईआर भी नहीं लिखी है.

मौत के बाद शहडोल थाने में अपराध दर्ज किया गया है. पूर्व में भी पंचायत सचिव के आत्महत्या के मामले से ब्लॉक अध्यक्ष रविप्रताप सिंह घिरे हुए थे. आज दोपहर एक बजे तक शव जनकपुर पहुंचेगा. इधर इकलौते जवान बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में हैं.

VIDEO-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus