Murder In Train: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में जमीन कारोबारी की गोली मारकर चलती ट्रेन में हत्या करने की गुत्थी को पटना पुलिस (Patna Police) ने सुलझा ली है। वारदात की मास्टमाइंड मृतक जमीन कारोबारी की बहू है। ससुर जमीन बेचकर शराब पार्टी करता था। दोस्तों को पैसे दिया करता था। ससूर की अय़्याशी से बहू परेशान थी। लिहाजा उसने ससूर के मर्डर की फुलप्रूफ प्लानिंग की। इसके लिए बहन के बेटे को लाइनर बनाया और भाई के बेटे से मर्डर कराया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Instagram पर फ्रेंडशिप, Nude Photo और फिर चला ब्लैकमेलिंग का खेल… नाबालिग लड़की के जिस्म से चार साल से बुझाता रहा अपनी हवस की आग

बता दें कि 25 जून की देर रात पटना-गया रेलखंड पर पोठाही और नदवां स्टेशन के बीच नीमा हॉल्ट के पास चलती ट्रेन में जमीन कारोबारी य प्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हथियारबंद अपराधियों ने पटना से गया जा रही मेमू पैसेंजसें र ट्रेन के अंदर वारदात को अंजाम दिया था। ट्रेन में गोलीबारी होने के बाद यात्रियों के बीच दहशत और अफरा-तफरी मच गई थी। हत्यारे बेखौफ होकर नदवां स्टेशन पर उतरकर आराम से भाग निकले थे।

UPSC Prelims Results 2024: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स का रिजल्ट, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

मृतक की बहू रंभा कुमारी ने एक साजिश के तहत अपने रिश्तेदार से करवाई थी। इसके लिए उसने अपने भाई के बेटे प्रिंस और बहन के लड़के जय प्रकाश शर्मा को अपने साथ मिलाया। प्रिंस ने ही जय प्रकाश सिंह को चलती ट्रेन में गोली मारी। उसके बाद पिस्तौल को ट्रेन से बाहर नदी में फेंक दिया। मर्डर के बाद वो उसी ट्रेन में दूसरी बोगी में भाग गया। मसौढ़ी पहुंचने के बाद वो वहां से अपने घर सगुना चला गया। रंभा का मायका सगुना ही है।

भारत में हिंदू हो जाएंगे अल्पसंख्यक, धर्मांतरण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की गंभीर टिप्पणी- Allahabad High Cour

ट्रेन पर चढ़ने के साथ ही भोला को तलाशने लगे अपराधी

पुलिस के अनुसार भोला शर्मा पटना से घर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए थे। पोठही स्टेशन पर अपराधी ट्रेन में चढ़े और जमीन कारोबारी भोला शर्मा की तलाश करने लगे। नीमा हॉल्ट के पास जैसे ही ट्रेन पहुंची अपराधियों ने भोला शर्मा को ढूंढकर उन्हें मार डाला। भोला की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

लोकसभा में राहुल गांधी ने लहराई भगवान शंकर की तस्वीर, जानिए क्या है पूरा मामला -Rahul Gandhi

चलती ट्रेन में मर्डर की पूरी कहानी समझिए

एसडीपीओ नभ वैभव के मुताबिक पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें जयप्रकाश सिंह के पास करीब सात से आठ बीघा जमीन की बात सामने आई है। उसमें से जय प्रकाश सिंह धीरे-धीरे जमीन को बेच मौज-मस्ती करते थे और बेटे व बहू को उसमें से कुछ नहीं देते थे। इधर, कुछ जमीन वह अपने भाई चंद्रभूषण शर्मा के हाथों बेचने के लिए बात कर ली थी और इसके एवज में पैसा भी ले लिया था। इधर जय प्रकाश सिंह की इस हरकत से उसकी बहू रंभा परेशान थी और उसे लग रहा था कि धीरे- धीरे वे सारी जमीन बेचकर मौज-मस्ती में उड़ा देंगे। रंभा अपने व अपने दो छोटे-छोटे बच्चों की भविष्य को लेकर चिंतित होने लगी थी। यहीं से उसने जय प्रकाश सिंह की हत्या कराने की ठान ली, ताकि उसकी संपत्ति​ बिकने से बच जाए।

लोकसभा में ‘हिंदू’ पर महासंग्रामः राहुल बोले- नरेंद्र मोदी और BJP-RSS हिंदू समाज नहीं है, अमित शाह ने टोका- Parliament Session

11 जून को भी दोनों ने जय प्रकाश पर की थी फायरिंग

इसके बाद बहू रंभी ने अपने ससुर के मर्डर की साजिश रची। वो 11 जून को अपने मायके थाना सगुना पहुंची। वहां उसने अपने बहन के लड़के जय प्रकाश शर्मा और अपने भाई के के बेटे प्रिंस से सारी बात कही। पुलिस की माने तो उसी दिन श्याम किशोर शर्मा और प्रिंस कुमार बाइक से दहिभता पहुंचे और जय प्रकाश सिंह पर फायरिंग की। लेकिन गोली जय प्रकाश सिंह की हथेली पर लगी और वो बच गए। पुलिस के मुताबिक इसके जय प्रकाश के बेटे गुलशन ने पिता को पीएमसीएच में एडमिट कराया। जब तक इलाज चला तब तक श्याम किशोर वहीं रहा।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H