रायपुर। मंगलवार को सीएएफ के एक जवान मनोज सेन ने पचपेड़ी नाका स्थित श्री साईं मोटर्स के मालिक संजय अग्रवाल की हत्या कर दी. आरोपी जवान ने शोरुम के भीतर ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी जवान अपनी सर्विस राइफल इंसास को लेकर शो रुम पहुंचा था जहां उसने संचालक संजय अग्रवाल की गोली मार दी.
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी वारदात शोरुम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि सीएएफ जवान सादी वर्दी में हाथ में राइफल लिये शो रुम पहुंचता है और आफिस के अंदर कुर्सी में बैठे मालिक संजय अग्रवाल के ऊपर गोली चला देता है. आरोपी एक बाद एक दो गोली चलाता है. गोली कांच से बने कार्यालय के बाहर से चलाई जाती है. गोली से कांच में दो छेद हो गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Nrdq9FoUunw[/embedyt]