धार। जिले के सरदारपुर में रिंगनोद चौकी अंतर्गत खेत में बीते दिनों हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्यारा कोई और नहीं बेटा की निकला आरोपी। वे अपने खर्चे के लिए जमीन बेचना चाहता था। पिता के इनकार करने पर उसने हत्या कर दी थी। किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया हैं। हालांकि आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी ने गुमराह करने के लिए पहले थाने पहुंचकर गोली मारने वाले अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था। इसके बाद अपने मोबाइल की कॉल डिटेल तक डिलीट कर दी।

एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि 2 जनवरी को रात को खेत पर नानुराम पिता अंबाराम उम्र 75 साल का शव खटियां पर पडा हुआ मिला था। मृतक के बेटे व आरोपी राधेश्याम ने पुलिस को जानकारी दी कि पिता को करीब 8 बजे बाइक से टिफिन देने खेत गया था, तो देखा कि पिता को सीने पर से तीन जगह से खून निकल रहा था। एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गांव के लोगों से चर्चा की। जिसमें यह बात सामने आई कि राधेश्याम गांजा सहित अन्य चीजों के नशे का आदी हैं। अपने खर्चे पूरा करने के लिए पिता से रुपयों की मांग करता था। पिता बुरी आदतों के कारण बेटे को रुपए नहीं देता था। ऐसे में आरोपी ने जमीन बेचने की बात कही तो पिता ने इंकार कर दिया था। इंकार के बाद आरोपी ने पिस्टल से गोली मारकर अपने पिता की हत्या कर दी थी।

Read More : बंदूकधारी मंत्रियों की कहानी ! महिला मंत्री समेत 16 मिनिस्टर्स के पास कई निजी हथियार, जानिए नामों का कैसे हुआ खुलासा

आरोपी ने 19 दिसंबर 2021 से लेकर 3 जनवरी 2022 तक की मोबाइल की कॉल डिटेल भी डिलीट कर दी थी। साथ ही वारदात के बाद करीब एक घंटे तक आरोपी घर में नहीं था। ऐसे में पुलिस को शक होने पर आरोपी से सख्ती से पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। मामले का खुलासा करने में चौकी प्रभारी विजय वास्कले, कन्हैयालाल पाटीदार, भारतसिंह हटिला, कैलाश बंजारा, वसना चौहान, बच्चु सिंह चौहान का योगदान रहा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus