प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या को लेकर अब सियासत गरमा गई है. सपा, बसपा, कांग्रेस और TMC के प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रयागराज में मृतकों के परिजनों से मिलेंगे. समाजवादी पार्टी का छह सदस्य डेलिगेशन रविवार को मृतक परिवार से मुलाकात करेगा. पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी ने 6 सदस्य डेलिगेशन भेजा है. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का भी 5 सदस्य डेलिगेशन मृतक परिवार से मुलाकात करेगा.

बता दें कि प्रयागराज जिले में स्थित थरवई इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है. प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा द्वारा प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने की तैयारी के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी रविवार को प्रयागराज आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टीएमसी की राज्यसभा सांसद डोला सेन के नेतृत्व में टीएमसी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज आएगा. इसमें डोला सेन के साथ ही लोकसभा सांसद उमा सरेन, पूर्व सांसद ममता बाला ठाकुर, पार्टी नेता साकेत गोखले और पूर्व विधायक ललितेश त्रिपाठी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें – दिल दहला देने वाली वारदात : एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, बेटी और गर्भवती बहू के साथ रेप की आशंका, घर में लगाई आग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है. अखिलेश यादव के निर्देश पर आज ही छह सदस्यीय प्रतिनिधि खेवराजपुर गांव जाएगा. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गठित किया है, जिसमें पूर्व मंत्री और आजमगढ़ से विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के अलावा पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री उज्जवल रमण सिंह, विधायक पूजा पाल, पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव, पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव और समाजवादी पार्टी की सोरांव से विधायक गीता पासी शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल के साथ सपा जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि प्रयागराज के गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शनिवार रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्‍या कर दी गई है. मृतकों में राजकुमार यादव (55 वर्ष), राजकुमार की बेटी मनीषा (25 वर्ष), राजकुमार की पत्नी कुसुम (50 वर्ष), राजकुमार की बहू सविता (30 वर्ष) और राजकुमार की नातिन मीताक्षी (दो वर्ष) शामिल हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सभी पांचों मृतकों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है.