हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर पुलिस ने बी-फार्मा छात्रा सैय्यद सहारा की हत्या का खुलासा किया है। छात्रा की हत्या लव ट्रायंगल के चक्कर हुई। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

पूरा मामला इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र का है। जहां 26 अप्रैल 2024 को शाबिर अली ने अपनी बेटी सैय्यद सहारा की गुमशुदगी की रिपोर्ट इंदौर के थाना क्षिप्रा में दर्ज कराई थी। सैय्यद सहारा एक्रोपोलीस कॉलेज में बी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी। 25 अप्रैल को सहारा कॉलेज से निकली और थोड़ी देर बाद उसका फोन बंद हो गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सहारा को आखिरी बार उसके सहपाठी गौरव सरकार के साथ देखा गया था।

भाजपा नेता के बयान ने पकड़ा तूल: जयस ने की देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग, FIR नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

इसके बाद पुलिस ने गौरव से पूछताछ की। जिसमें वह पुलिस को गुमराह करता रहा और फिर फरार हो गया। आखिरकार, सूचना मिली कि वह नासिक में एक होटल में काम कर रहा है। नासिक पुलिस की मदद से गौरव को गिरफ्तार किया गया। गौरव ने स्वीकार किया कि उसने और स्निग्धा मिश्रा ने मिलकर सहारा की हत्या की। गौरव और सहारा एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन सहारा की अन्य लड़कों से बातचीत होती थी जो गौरव को नापसंद थी। इस कारण गौरव ने सहारा को मारने की योजना बनाई।

मैहर पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल: मां शारदा के किए दर्शन, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए पौधे, जनता से की ये अपील

स्निग्धा ने इसमें उसका साथ दिया है जो की गौरव को पसंद करती है। 25 अप्रैल को गौरव ने सहारा को कार में बिठाया और उसका मोबाइल बंद कर दिया। फिर स्निग्धा को साथ लेकर चौरल रोड की ओर चले गए। सुनसान जगह पर गौरव ने सहारा का गला दबाया और स्निग्धा ने उसके हाथ पकड़े। हत्या के बाद उन्होंने सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस की पूछताछ से इस हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने गौरव सरकार उम्र 23 साल, निवासी गोयल नगर, और स्निग्धा मिश्रा, निवासी पीपल्याहाना, इंदौर को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m