राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव में बीती रात नशे में मदमस्त एक युवक ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं दूसरा युवक घायल हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक घायल का मेडिकल कॉलेज आस्पताल में इलाज जारी है. जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है. वहीं गुस्साए नगरवासियों ने राजनांदगांव चौकी मार्ग में चक्का जाम कर दिया है, जिससे घंटों आवागमन प्रभावित हुआ है. मृतक भाजपा नेत्री का बेटा बताया जा रहा है.

डोगरगांव में हुई चाकूबाजी की घटना बीती रात 8-9 बजे की बताई जा रही है. अम्बागढ चौकी रोड स्थित कृषि उपज मंडी से सटे शनि मंदिर के पास सोनू ढीमर और अजय ढीमर पर सूरज सिंधी नामक एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया है. इस हमले में सोनू ढीमर की की मौके पर ही मौत हो गई है.

वहीं अजय ढीमार को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव लाया गया है. जहां उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. आरोपी ने अजय ढीमर के पेट में चाकू घोंपा है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक भाजपा नेत्री का पुत्र है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सरिता ढीमर का बेटा है.

इस वारदात से गुस्साए लोगों ने आरोपी को अपने हवाले किए जाने की मांग को लेकर डोगरगांव के मुख्यमार्ग में चक्का जाम कर दिया है, जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा. पुलिस ने बताया कि शराब को लेकर इनके बीच लड़ाई झगडा हुआ था. आरोपी ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस की समझाइश पर प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया. वहीं पुलिस आरोपी को गिराफ्तार कर लिया है. न्यायालय में प्रस्तुत किया. इस घटना के बाद से शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus