राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव के दौरे पर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतर में नक्सल समस्या को लेकर कहा कि रमन सिंह के राज में दरभा घाटी से दिन में नहीं जा सकते थे, अब लोग रात को भी अकेले सफर कर लेते हैं. वहीं रमन सिंह द्वारा विकास के मामले में राजनांदगांव को उपेक्षित रखने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल में रमन सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए राजनांदगांव की उपेक्षा की. पिछडे़ जिलों में राजनांदगांव शामिल है.

नक्सलियों द्वारा भाजपा नेताओं की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों द्वारा किए गए इन 3 लोगों की हत्या की जांच पुलिस कर रही है. अगर भारतीय जनता पार्टी को राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है तो वह एनआईए से जांच करा लें, लेकिन इस मामले में राजनीति ना करें. उन्होंने कहा कि हम इस हत्या की निंदा करते हैं.

मुख्यमंत्री ने यहां शासकीय दिग्विजय कॉलेज के वार्षिक उत्सव में बतौर अतिथि शिरकत की. वहीं शहर के शिवाजी पार्क में शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण के बाद महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जशपुर और राजनांदगांव जिले में हॉकी के प्रति जुड़ाव दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि यहां सभी टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिन्हें वह बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.

इस दौरान उन्होंने शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बूढ़ा सागर के समीप शिवाजी पार्क में नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया . समाज के लोगों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी.

इसके बाद मुख्यमंत्री शहर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हॉकी स्टेडियम में संबोधित करते हुए इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रात्रि कालीन प्रतियोगिता हेतु फ्रड लाइट और पवेलियन के लिए 2 करोड़ रूपये देने की घोषणा की. वहीं मुख्यमंत्री यह फाइनल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में शामिल नहीं हुए और वह राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus