नीरज काकोटिया,बालाघाट। जिले के दूरस्थ थाना गढ़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ी में एक कांग्रेस नेता व पूर्व उपसरपंच सोमलाल करायत की जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी गई। आरोपियों द्वारा पीएम आवास निर्माण के लिए राजस्व अमला आरआई, पटवारी, कोटवार की मौजूदगी में सीमांकन के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में एक ही परिवार के 8 सदस्यों (जिसमें 4 पुरुष और 4 महिलाओं) के नाम आरोपियों के रूप में सामने आया है।

मामले में मृतक के पुत्र ने बताया कि उनकी जमीन के बाजू में आरोपी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान निर्माण कार्य कराया जा रहा था, उस भूमि का सीमांकन चल रहा था। जिसमें आरआई, पटवारी, कोटवार सहित राजस्व अमला उपस्थित था। इसी बीच आरोपी सुधराम ने अपने परिवार के साथ मिलकर पूर्व उपसरपंच सोमलाल पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के लिए ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

Read More : भोपाली यानी होमोसेक्सुअल! डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बयान पर मचा घमासान, दिग्विजय ने कहा- ये आपका निजी अनुभव होगा, पूर्व मंत्री बोले- माफ़ी मांगे, नहीं तो दर्ज करवाएंगे FIR

बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा सोम लाल की हत्या करने की धमकी दी थी, जो सच हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा अपनी भूमि पर निर्माण न कराकर दूसरे की भूमि पर निर्माण किया जा रहा था। जिसको लेकर विवाद बढ़ा और पूर्व उपसरपंच की हत्या हो गई। हत्या की खबर क्षेत्र में फैलते ही विधायक संजय उइके मृतक के घर पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त की। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि यह घटनाक्रम जमीन विवाद को लेकर हुआ है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट में कल सुनवाई, 55 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus