दिनेश शर्मा, सागर। एमपी के सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में आने वाले बरोदिया नौनागिर गांव में एक दलित युवक की हत्या के मामले में प्रशासन ने पीड़ित पक्ष की मांगे मान ली। जिसके बाद कलेक्टर सहित भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मृतक युवक का अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं हालात को देखते हुए अभी भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

बहन से छेड़छाड़, भाई की हत्या: पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य फरार की तलाश जारी

बता दें कि खुरई के बरोदिया नौनगर गांव में युवकी की हत्या और मां के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पीड़ित पक्ष सहित समाज जनों की मांगे प्रशासन ने मान ली हैं। जिसके बाद मृतक के परिजनों व समाज जनों ने पुलिस बल की मोजूदगी में अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है कि कलेक्टर दीपक आर्य ने लिखित आश्वासन दिया इसके बाद पीड़ित पक्ष अंतिम संस्कार के लिये राजी हुआ। 

MP में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या: बीच बचाव करने आई मां को भी पीटा, 9 लोगों पर केस दर्ज, कांग्रेस ने जांच के लिए बनाई टीम

बताया जा रहा है कि आरोपियों के अतिक्रमण को दो दिनों में गिराने,10 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी सहित अन्य उचित मांगों का लिखित आश्वासन पत्र दिया गया है। जिसके बाद मृतक के परिजन और समाज के लोग अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। इसके अलावा दोनों पक्षों में कोई अन्य विवाद न हो इसको लेकर अभी भी गांव में पुलिस बल तैनात है। वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकि आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। 

विधायक मुर्दाबाद के लगे नारेः फीडबैक लेने अन्य प्रांत से आए एमएलए के सामने ग्रामीणों ने जताया जमकर विरोध

यह है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक ये पूरा मामला छेड़खानी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष के एक युवक ने पीड़ित पक्ष की युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। इसी को लेकर आरोपी पक्ष गुस्सा था और पीड़ित पक्ष पर राजीनामा करने का दवाब बना रहा था। लेकिन जब पीड़ित पक्ष नहीं माना तो आरोपियों ने उसे पीटकर मार डाला। मामले में मुख्य आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर है, इसके अलावा आजाद ठाकुर, इस्लाम खान, गोलू उर्फ फरीम खान, सुशील कुमार सोनी, अनीश खान, अरबाज खान, कोमल सिंह ठाकुर शामिल हैं। मामले में 8 से 9 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। बाकि की तलाश पुलिस कर रही है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना

घटना के बाद मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। खड़गे ने लिखा ‘एमपी के सागर जिले में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या हुई है, दबंगों ने मृतक की मां को भी नहीं छोड़ा, लेकिन पीएम और सीएम इस मामले में चूं तक नहीं करते हैं। एमपी के सीएम केवल कैमरे पर वंचितों के पैर धोकर अपना गुनाह छिपाते हैं।’ 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus