नानकमत्ता. नानकमत्ता धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय भट्ट मौके पर पहुंचे. हत्यारों की धरपकड़ के लिए आठ टीमें लगाई गई हैं. सीएम के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई है.
जानकारी के मुताबिक, 57 वर्षीय बाबा तरसेम सिंह गुरुवार सुबह डेरे के सामने वाले गेट के पास कुर्सी पर बैठे थे. करीब 6.30 बजे दो बाइक सवार बदमाश डेरे में दाखिल हुए और उन्होंने बाबा तरसेम सिंह पर गोलियां चलाईं. जख्मी हालत में बाबा वहीं जमीन पर गिर गए. बदमाश इसके बाद दूसरे रास्ते से फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार, एक गोली बाबा के पेट को चीरकर हाथ को फाड़ते हुए आरपार हो गई, जबकि दूसरी बाजू से लगकर सीने में जा धंसी. बाबा को गंभीर हालत में खटीमा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों के चेहरे दिख रहे हैं.