दिल्ली। पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदुओं का कत्लेआम हुआ है। यहां एक हिंदू परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना पाकिस्तान के कबायली इलाके रहीम यार खान शहर की बताई जा रही है। जहां एक ही हिंदू परिवार के सदस्यों को चाकू और कुल्हाड़ी से हमलाकर मारा गया है। इस घटना के बाद से पाकिस्तान का हिंदू समुदाय बेहद खौफ में है। हिंदू परिवार के सदस्यों के गले को बुरी तरह बेरहमी से काटा गया है। इनके शव रहीम यार खान शहर से बाहर स्थित इनके घर से मिले हैं। पाकिस्तान की पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई करने का नाटक शुरू कर दिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू और कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है।

अल्पसंख्यकों के भारी गुस्से और विरोध को देखते हुए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल दास ने बताया कि जिस परिवार की हत्या की गई है, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, वह शांति से अपनी जिंदगी जी रहे थे।