मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुधनी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। समाज जिसे बुजुर्ग का सहारा कहते हैं उसी ने एक पद के लिए अपने दादा-दादी का कत्ल कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर सियासतः प्राध्यापक संघ ने जताई आपत्ति, कांग्रेस ने बताया तुगलकी फरमान, नेता प्रतिपक्ष ने X पर लिखा- मंत्री को शिष्टाचार सिखाइए

मामला रेहटी तहसील के ग्राम ओड़िया सतार का है। जहां 30 मई को खेत में बुजुर्ग दंपति की लाश मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। जांच में सामने आया कि, बुजुर्ग दंपति की हत्या की वारदात को उन्हीं के सगे पोते ने अंजाम दिया।

PCC चीफ जीतू पटवारी देंगे इस्तीफा! मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप सकते हैं त्याग पत्र

दरअसल, चौकीदार का पद पाने के लिए आरोपी पोता मनीष मेहरा ने अनोखी लाला और कमला बाई की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने पोते को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी गीतेश गर्ग ने बताया कि, जांच में सामने आया कि अनोखी लाल (80) और कमला बाई (75) की मौत उनके पोते मनीष मेहरा ने की। मनीष आए दिन अपने दादा-दादी के साथ विवाद करता रहता था। मनीष ग्राम में चौकीदारी करना चाहता था और अनोखी लाल गांव का चौकीदार था। जब तक अनोखी लाल एनओसी नहीं देता, तब तक उसे चौकीदार की पोस्ट नहीं मिल सकती थी। जिसके कारण आरोपी ने अपने दादा की हत्या कर दी। जब दादी ने मारते हुए देखा तो पोते ने अपनी दादी को भी मार दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H