कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी का अपहरण और निर्मम हत्या के विरोध में जैन समाज का भारत बंद को मध्यप्रदेश में भी समर्थन मिला। प्रदेश के विभिन्न जिलों में जैन समाज ने घटना के विरोध में रैली निकालकर आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में भी जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में इंदरगंज चौराहे पर जैन समाज ने धरना दिया। इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी की तरफ से जहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर तो वहीं कांग्रेस की तरह से नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए। ऊर्जा मन्त्री प्रद्युमन सिंह तोमर के साथ ही दिग्विजय सिंह ने भी आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग उठाई है। देश के साथ ही ग्वालियर में भी जैन समाज ने आज अपने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। जैन समाज ने राष्ट्रीय स्तर पर जैन आयोग गठन, जैन धार्मिक तीर्थ क्षेत्रों को संरक्षण, जैन संतों साधु एवं साध्वियों को पैदल बिहार के दौरान सुरक्षा और हत्या के दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है।

रैली निकालकर जताया विरोध

सुजान सिंग, अमरवाड़ा। सकल जैन समाज अमरवाड़ा ने कर्नाटक में आचार्य की हत्या के विरोध में रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार छवि पंत को ज्ञापन सौंपा है। समाज के संरक्षक, अध्यक्ष और व्यापारी मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि मौन रैली में नगर के सभी हिंदू संगठन के साथ सामाजिक संस्थान और नागरिक, जनप्रतिनिधियों ने अपना सहयोग प्रदान किया है। जानकारी अमित जैन अध्यक्ष तारण तरण जैन समाज ने दी।

हत्या के विरोध में जैन समाज उतरा सड़क पर

यत्नेश सेन, देपालपुर। नगर के जैन समाज हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा। हत्या के अलावा जैन तीर्थ क्षेत्रों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। मुनि की हत्या की संपूर्ण जैन एवं अहिंसक सर्व समाज ने भर्त्सना की। घटना की निंदा प्रस्ताव करते हुए मामले को फास्ट ट्रैक में ले जाकर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। समाज ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं करने पर केंद्रीय गृहमंत्री तत्काल बयान जारी करें। जैन समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जानकारी अंजू जैन ने दी।

भिंड में दुकानें रही बंद

एनके भटेले,भिंड। जैन समाज द्वारा भारत बंद आह्वान के समर्थन में भिंड के व्यापारियों में मुख्य बाजार बंद रखा। शहर के मुख्य बाज़ार सदर बाजार, बजरिया, गोल मार्केट पर ताले लटके रहे हैं। व्यापारियों ने विरोध में रैली भी निकली। समाज के लोगों ने कहा कि जैन धर्म अहिंसावादी है फिर भी देश में हैं मुनियों और संतों के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। आज हमारे संत ही सुरक्षित नहीं है। इसलिए इस तरह के माहौल के विरोध में सभी व्यापारियों ने एक दिवसीय भारत बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानें बंद रखी। जानकारी दीपक जैन ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus