हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से 3 दिन पहले लापता हुए टायर व्यापारी का शव सिमरोल के जंगलों में मिला. साथ ही हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा भी कर दिया है. मामले में यह जानकारी सामने आई कि मृतक व्यापारी का नौकर की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. जिसके चलते गोली मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

दरअसल, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपुरी बंगाली कॉलोनी में रहने वाले अशोक वर्मा 3 दिन पहले अपने घर से रुपयों से भारा बैग लेकर निकले थे. परिजनों को कहा था कि वह किसी कीमती जमीन खरीदने जा रहे हैं, लेकिन जब वह कई घण्टों तक नहीं लौटे तो परिजनों द्वारा लसूड़िया थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद लगातार कई स्थानों पर पुलिस सहित परिजन तलाश कर रहे थे, लेकिन पुलिस को अन्य कई क्षेत्रों के आधार पर कई प्रकार की जानकारियां हाथ लगी. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन सहित लैपटॉप संबंधित और अन्य कई सीसीटीवी खंगाले गए. जिसके बाद व्यापारी अशोक वर्मा की आखिरी लोकेशन तलाशी गई और सिमरोल के नजदीक जंगल में 15 फीट नीचे शव बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें ः कौन हैं मुनमुन धामेचा…! मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी में आर्यन खान के साथ NCB ने किया है गिरफ्तार, जानिए क्या है इनका MP कनेक्शन

बताया जा रहा है कि मृतक व्यापारी अशोक वर्मा की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने पुराने नौकर राजकुमार की पत्नी के मोबाइल से बातचीत होने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने राजकुमार और उसकी धर्मपत्नी से पूछताछ शुरू की तो, पूरी हत्याकांड का मामला सामने आया. जिसमें बताया नौकर राजकुमार 2015 में सागर से नौकरी की तलाश में इंदौर आया था. वह मृतक अशोक कुमार के संपर्क में आया और उन्हीं के वहां पर नौकरी करने लगा और अपनी पत्नी को भी मृतक अशोक कुमार के घर कामकाज में लगा दिया. इसी दौरान मृतक व्यापारी अशोक वर्मा का नौकर की पत्नी बृजेश नामक महिला से संबंध स्थापित हो गए. इसी कारण से आए दिन मृतक अशोक वर्मा महिला पर संबंध बनाने को दबाव बनाता था और इसी कारण से यह हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः सरकारी सिस्टम से नाराज युवक ने तहसीलदार के सामने खाया जहर, हालत गंभीर

पुलिस के मुताबिक यह पूरा हत्याकांड नौकर राजकुमार की पत्नी द्वारा रचा गया था. जिसमें व्यापारी मृतक अशोक वर्मा को व्यापार की शुरुआत करने के लिए रुपयों के साथ बुलाया गया. जिसके बाद जमीन दिखाने ले जाने की बात करते हुए उसे जंगल की ओर ले जाया गया. जहां पर उसके सर पर गोली मारकर पूरी हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस हत्याकांड में सभी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.  बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है, ताकि अन्य हत्याकांड की पढ़ते भी खोली जा सके.