चंडीगढ़। पंजाब में कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. चाहे मामला गैंगस्टर्स का हो, ड्रग्स का या फिर अन्य वारदातों का. अब ताजा घटना में मलेरकोटला में आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद अकबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने आप पार्षद मोहम्मद अकबर की हत्या उस वक्त की, जब वे जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. आरोपी जिम पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गया. हत्या की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. पुलिस ने मृतक की पत्नी अकबरी के बयान पर दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल किसी भी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

आप पार्षद मोहम्मद अकबर

आरोपी की तलाश जारी

सुबह करीब 8 बजे वार्ड नंबर 18 के पार्षद मोहम्मद अकबर रोजाना की तरह जिम में कसरत करने गए थे. इसी दौरान एक हमलावर जिम के अंदर पहुंचा और सीधे सीने पर गोली चला दी. इसमें आप पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत मलेरकोटला के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के कुलपति को रोगी के गंदे गद्दे पर सोने को किया मजबूर, VC ने CM को भेजा इस्तीफा

कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हो गए थे पार्षद मोहम्मद अकबर

बता दें कि मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस से नगर काउंसिल का चुनाव लड़ा था और शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन पंजाब में सत्ता बदलने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. मलेरकोटला की एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. स्थानीय विधायक डॉ. मोहम्मद जमील-उर-रहमान ने मोहम्मद अकबर की मौत पर दुःख जताया.

ये भी पढ़ें: अकाली दल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से कहा, ‘गृह मंत्री अमित शाह के सामने उठाएं चंडीगढ़ का मुद्दा’, जानिए पूरा मामला

3 साल पहले भाई की भी गोली मारकर हुई थी हत्या

गौरतलब है कि करीब 3 साल पहले मोहम्मद अकबर के बड़े भाई मोहम्मद अनवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लुधियाना बाइपास के पास उन्हें दो हमलावरों ने गोली मारी थी. अनवर कांग्रेस नेता थे और नगर काउंसिल मलेरकोटला के ही पार्षद थे.