Bihar News: खगड़िया जिले में बेखौफ अपराधियों ने नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना महेंशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर जवाहर उच्च विद्यालय के बीच सलीमनगर चौक की है. मृतक पैक्स अध्यक्ष की पहचान महेशखूंट राजधाम निवासी महेशखूंट पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह के रूप में हुई है. इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक पैक्स अध्यक्ष के परिजनों का कहना है कि वरुण सिंह का किसी से दुश्मनी नहीं था. बताया जा रहा है कि वे अपने घर से जरूरी कार्य कह निकले थे. परिजनों ने बताया कि घटना जहां घटित हुई वहां अंधेरा था, जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया. इधर पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर छानबीन की जा रही है. हत्या में जिसकी भी संलिप्तता होगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा. घटना के बाद जिप अध्यक्ष कृष्णा देवी यादव मृतक पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह के घर पहुंची और उनके परिजनों का ढाढस बढ़ाया.
परिजनों से पूछताछ जारी
घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की बाइक पर उनके साथ एक अन्य आदमी भी सवार था, जो घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस को शक है कि उस शख्स की गिरफ्तारी से इस हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है. फिलहाल पुलिस उस क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि यह मामला पैक्स चुनाव को लेकर रंजिश में घटना को अंजाम दिया जाने का शक है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस आधार नहीं मिलने के कारण पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द मामले को सुलझा लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रशांत किशोर के अनशन पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें