चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में चाय की दुकान संचालक गजानंद परिहार की हत्या का मामला सामने आया है। कुछ दिनों पहले गजानंद अचानक घर से बिना बताए कहीं चले गए थे, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। परिजनों के संदेह के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने जानकारी दी कि राऊ थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में रहने वाले गजानंद परिहार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। परिजनों ने बताया कि गजानंद का लाखों रुपए का लेनदेन था, जिसके चलते पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े सबूत जुटाने शुरू कर दिए।

कांग्रेस-बीजेपी का चक्कर है क्या मंत्री जी ! कांग्रेसियों ने कई समस्याओं को गिनाते हुए देना चाहा ज्ञापन, तो प्रहलाद पटेल ने लेने से कर दिया मना

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गजानंद का कुछ युवकों से लेनदेन था, और उसी के चलते उनकी हत्या की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन से चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पहले गजानंद की गला घोंटकर हत्या की गई और फिर उनके शव को पालसुद और चिंदी घाटी के बीच स्थित जंगल में दफना दिया गया था।

लेकिन बारिश के बाद शव जमीन से बाहर आ गया, जिसे देखकर आरोपी दोबारा उस स्थान पर पहुंचे और शव को मिट्टी से निकालकर पालसुद के पास पहाड़ से फेंक दिया। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए गजानंद का मोबाइल फोन चलती ट्रेन में फेंक दिया था, ताकि पुलिस उन तक न पहुंच सके। लेकिन पुलिस ने गहन जांच के बाद शव को बरामद कर लिया है और उसका पोस्टमार्टम भी करा लिया गया है।

शिक्षा विभाग के B.Ed व D.Ed के आदेश पर सियासतः कांग्रेस- जिन शिक्षक को हटाया जा रहा, उनके जीवन यापन की व्यवस्था हो, बीजेपी- बीच का रास्ता निकालने का प्रयास

बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे 4 लाख 50 हजार रुपए के लेनदेन का विवाद है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले में सबूतों के आधार पर खुलासा किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m