अशफाक अंसारी, बीना। सागर जिले के खिमलासा थाना क्षेत्र के ग्राम बसाहरी में एक 27 साल के युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या का खुलासा पुलिस ने चंद घंटों में कर दिया है। पुलिस ने हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 आरोपी नाबालिग है।
मामूली बात पर उन्होंने हत्या जैसी जघन्य वारदात
दरअसल प्रमोद पिता जगत सिंह राजपूत निवासी ग्राम बसाहरी शुक्रवार रात अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह से बाइक पर लौट रहा था। तभी बसारी की मुख्य सड़क पर ओवरटेक करने को लेकर बाइक सवारों से उसका मामूली विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने प्रमोद पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रमोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। सभी आरोपी भी एक शादी समारोह में आए थे और मामूली बात पर उन्होंने हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दे डाला।
दो नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एसडीओपी खिमलासा नितेश पटेल के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई का नतीजा ये रहा कि महज कुछ ही घंटों में आरोपी प्रेम, पिता सुनील नट एवं नरेश, पिता निर्भय नट
दोनों ग्राम डिडोली, थाना गंजबासौदा, जिला विदिशा को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया गया है। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


