अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कटनी के करौंदी के जंगल में मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के अधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

भोपाल में लाठीचार्ज के बाद शिक्षकों पर FIR, नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने किया था प्रदर्शन

कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के करौंदी के जंगल में सुबह पान उमरिया निवासी 50 वर्षीय मजदूर प्रेमलाल कोल का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जंगल में शव मिलने से आशंका जताई जा रही है की किसी जंगली जानवर के हमले से मजदूर की मौत हुई हो लेकिन मामले को संदिग्ध मानते हुए उमरिया पान थाने की पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस के शक्ति अभियान की आज लॉन्चिंगः शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में 50% हिस्सेदारी की मांग

पीएम करवाने के बाद दोपहर में शव का अंतिम संस्कार किया गया। नवरात्रि के प्रथम दिन अचानक हुई घटना से उमरिया पान गांव में मातम छा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएफओ गौरव शर्मा भी मृतक प्रेमलाल के घर और घटना स्थल पहुंचे। डीएफओ ने बताया कि, पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो पाएगा कि आखिर मजदूर की मौत कैसे हुई। विभागीय तौर पर नियमानुसार हर संभव पीड़ित परिवार को मदद की जा रही।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m