बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेना में 65 वर्षीय बुजुर्ग मनोहर निर्मलकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान ग्रामीणों ने मृतक के गले और चेहरे पर चोट का निशान देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

मामले की सूचना मिलते ही डौंडीलोहारा पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने मामला संदिग्ध देखते हुए हत्या की आशंका जताई है। वहीं मामले में जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की बहू और गांव के एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, डौंडीलोहारा पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला और साफ़ होगा की आखिर बुजुर्ग की मौत कैसे हुई थी।