सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा से बड़ी खबर सामने आई है। भोरी गांव की नहर के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या या दुर्घटना को लेकर फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं बताया जा रहा कि, मृतक युवक शराब के नशे का आदि भी था।

चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन के चालक से ढाई लाख जब्त, इधर सतना में दो युवक के पास मिला भारी मात्रा में कैस

डबरा की चीनोर थाना क्षेत्र में भोरी गांव नहर के पास सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना चीनौर थाना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मृतक की पहचान रामाधार जाटव पुत्र रामहेत जाटव उम्र 30 निवासी सुषेरा गांव ग्वालियर थाना पुरानी छावनी के रूप हुई। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर यह युवक की हत्या है या दुर्घटना। वहीं बताया जा रहा कि, मृतक युवक रामहेत शराब के नशे का आदि भी था।

लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया वॉरः ‘चुने चुनाए बिक जाते हैं पच्चीस पचास में और चुनने वाले रह जाते हैं 5 किलो के राशन में’

चीनौर थाना प्रभारी राजीव विरथरे ने बताया कि, युवक रामहेत जाटव और उसकी पत्नी का विवाद भी चल रहा है। पत्नी अपने मायके जखा सिमरिया गांव में रहती है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल और परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को पीएम के लिए पहुंचा दिया है। साथ ही मृतक कें परिजनो को भी घटना की सूचना दी हे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H