सुरेंद्र जैन, धरसींवा। रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र उरला स्थित हीरा ग्रुप की एक फैक्ट्री की बाउंड्री के पीछे रविवार शाम एक श्रमिक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अमरूद निषाद पिता मोहन निषाद के रूप में हुई है, जो अछोली में शिशु मानस भवन के पास का रहने वाला था. अमरूद शनिवार सुबह रोज की तरह फैक्ट्री में ड्यूटी करने निकला था, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा. परिजनों ने उसे खोजने की कोशिश की और उरला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

वहीं आज रविवार की शाम हीरा ग्रुप की फैक्ट्री के पीछे बाउंड्री वॉल के पास उसका शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही उरला पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

टीआई बीएल चंद्राकर ने बताया कि मृतक शनिवार सुबह ड्यूटी पर निकला था और लगभग 36 घंटे बाद उसका शव मिला है. उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.