नेपानगर/ अशोकनगर। मध्य प्रदेश के नेपानगर में भातखेड़ा-बदनापुर मार्ग पर पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इधर अशोकनगर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला। दोनों ही मामले की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

नेपानगर में भातखेड़ा-बदनापुर मार्ग पर सड़क किनारे एक पेड़ से लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा। मृतक की पहचान नेपानगर तहसील के ग्राम अंबाड़ा निवासी युवक के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह कल रात से लापता था और उसकी तलाश की जा रही थी।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

छुट्टी के लिए छात्र को मार डाला: टीचर ने स्टूडेंट की मौत बताकर लिया अवकाश, पिता बोले- मेरा बेटा जिंदा है…कलेक्टर ने किया सस्पेंड

संदिग्ध हालत में मिला युवक का खून से लथपथ शव मिला

इधर अशोकनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मंदसौर मिल परिसर में एक युवक का निर्वस्त्र और खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव के पास पत्थर भी पाया गया। जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया बताया जा रहा है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। जानकारी मिलते ही एसडीओपी और कोतवाली टीआई मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में पता चला कि युवक की मौत सिर पर हमला होने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है की मृतक कौन है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m