नीरज काकोटिया, बालघाट। मध्य प्रदेश के बालघाट से बड़ी खबर सामने आई है। चरेगांव के पास रेलवे पटरी पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि, युवक रात में खाना खा कर खेत के लिए निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

MP में गौ तस्करी और गौ हत्या का विरोध: जबलपुर-इंदौर में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

मृतक की पहचान ग्राम मगरदर्रा निवासी दीपक उइके उम्र 24 साल के रूप में हुई है। मृतक के चाचा चरणू उइके ने बताया कि, दीपक मजदूरी का काम करता है। रात में दीपक घर से 8:00 बजे खाना खाकर निकला था पर वो घर वापस नहीं आया। सुबह गांव वाले खेती का काम करने के लिए जा रहे थे तभी उन्हें रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश कटी पड़ी दिखाई दी। जिसके बाद उन्होंने सूचना दी।

MP अमरवाड़ा उपचुनावः बीजेपी का तंज- अब जीतू पटवारी दो-दो हाथ कर लें, कसर रहे तो राहुल प्रियंका को भी बुला ले, इस बार कमल ही खिलेगा

इधर पुलिस को भी घटना के बारे में बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब यह हत्या है या फिर आत्महत्या ये पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H