कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मल्टी के चौथे माले से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने पर एक MBBS छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा चीन में MBBS की पढ़ाई कर रही थी और 5 दिन पहले ही ग्वालियर लौटी थी। छात्रा के पिता रिटायर्ड फौजी हैं। चीन से लौटने के बाद छात्रा कुछ परेशानियों का सामना कर रही थी, जिसके चलते उसके पिता ने उसका चेकअप कराया था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि छात्रा की मौत आत्महत्या थी या हादसा।
दरअसल, ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर स्थित एक मल्टी के चौथे माले के फ्लैट में राजीव दुबे अपने परिवार के साथ रहते हैं। राजीव दुबे आर्मी से रिटायर्ड हैं। आज सुबह अचानक तेज आवाज सुनकर पड़ोसी और रिटायर्ड आर्मीमैन राजीव बाहर आए और देखा कि उनकी 22 वर्षीय बेटी सड़क पर लहूलुहान पड़ी थी।
बताया जा रहा है कि, युवती चौथी मंजिल से गिरी है। पड़ोसियों की मदद से उसे तत्काल गोला का मंदिर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जो तुरंत मौके पर पहुंची। परिवार ने पुलिस को बताया कि युवती चीन में MBBS की पढ़ाई कर रही थी और 5 दिन पहले ही घर लौटी थी। वे अपनी इकलौती बेटी के डिप्रेशन से जूझने की जानकारी भी दे चुके थे, और उसका इलाज एक मनोचिकित्सक से चल रहा था।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि युवती की मौत आत्महत्या के कारण हुई या यह एक हादसा था। फिलहाल, पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक