आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमलिया चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। घटना मऊ बॉर्डर के पास की है, जहां सुबह-सुबह टहलने निकले लोगों ने एक शव देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव के पास से एक पिस्टल और सुसाइड नोट बरामद किया है। हालांकि, पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सगड़ी शुभम तोदी और एडिशनल एसपी चिराग जैन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच की। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।

Mortem House में रंगरलियां मनाना पड़ा महंगा, नौकरी से हाथ धो बैठा सफाईकर्मी, दो अन्य लोगों के साथ हुआ गिरफ्तार

मृतक की पहचान जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर कैथौली गांव निवासी जयप्रकाश श्रीवास्तव के रूप में हुई है। शुक्रवार की सुबह जयप्रकाश घर से टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान, इमलिया चौकी क्षेत्र के मऊ बॉर्डर के पास झाड़ियों में उनका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

जयप्रकाश श्रीवास्तव आजमगढ़ के पठकौली गांव में रहते थे और मीटर रीडर का काम करते थे। उनकी इस संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस द्वारा की जा रही जांच से ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी।