कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। एक महिला का शव घर में बरामद हुआ है और उसके शव के पास जहर भी मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है कि जहर खाकर आत्महत्या की गई है। वहीं मृतिका के परिजनों का कहना है कि महिला की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि मृतिका पति के साथ सगाई से लौटी थी जिसके बाद उसने जहर खा लिया।
ग्वालियर में थाटीपुर थाना क्षेत्र के मयूर मार्केट में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में इसे संदिग्ध माना है। इसी के आधार पर मृतका रजनी शिवहरे का पोस्टमार्टम कराया गया है। घर वालों का कहना है कि नरेश शिवहरे से रजनी की शादी करीब 22 साल पहले हुई थी। नरेश मयूर मार्केट में किराने की दुकान चलाता है। वह नशे का भी आदी है और इसी वजह से अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था।
मायके पक्ष के मुताबिक नरेश शिवहरे पत्नी रजनी को मायके भी नहीं जाने देता था और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इस कारण मायके पक्ष के लोग रजनी से मिलने भी नहीं जा पाते थे। उन्हें उम्मीद थी कि देर सबेर नरेश की आदतों में सुधार आ जाएगा लेकिन उनकी यह सोच गलत साबित हुई। बीती रात रजनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ससुराल वालों ने बताया कि उसने चूहा मारने की दवाई खाई थी।
मृतिका के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। उनका कहना है कि ससुराल वालों ने पहले उसकी गला दबाकर हत्या की और दिर उसे जहर खिला दिया। वहीं दूसरी ओर ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक