वॉशिंगटन. अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित एक संदिग्ध लिफाफा मिला और इसी दिन पेंटागन के जांच केंद्र में उस तरह से लिखे गए कम से कम दो अन्य संदिग्ध लिफाफे भी मिले. इन पत्रों में जानलेवा विषैला पदार्थ राइसिन होने का संदेह जताया गया है.
खुफिया एजेंसी के मुताबिक यह लिफाफा न तो व्हाइट हाउस में लिया गया और न ही उसे व्हाइट हाउस में लाया गया. इस संबंध में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सीएनएन ने संयुक्त संघीय जांच की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के हवाले से कहा कि व्हाइट हाउस और पेंटागन को भेजे गए पत्र आपस में संबद्ध हैं और उनमें कास्टर तेल के बीज से बना पदार्थ (राइसिन) है. लेकिन अधिकारी फिलहाल इसकी पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.
राइसिन को अगर निगला, सुंघाया या इंजेक्शन के रूप में दिया जाए तो यह महज सेकंड के कुछ हिस्से में ही जानलेवा साबित होता है. इसका प्रभाव सायनाइड के मुकाबले 6000 गुना ज्यादा होता है. बहुत दूर से इसका असर उल्टी आने, अंदरूनी खून के रिसाव, सांस लेने में परेशानी या शरीर के अंगों के निष्क्रिय होने के रूप में सामने आता है.